-
Advertisement
कड़ाके की ठंड के बीच अंधेरे कमरों में बोर्ड की परीक्षाएं दे रहे छात्र
Black out:हरिपुरधार। सिरमौर में भारी बारिश व बर्फबारी से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। समूचे जिले में पिछले कई घंटों से रुक रुककर बारिश का दौर जारी है। बारिश और बर्फबारी के बीच ट्रांसगिरि क्षेत्र ( Transgiri Region)में पिछले दो दिन से विद्युत आपूर्ति बुरी तरह से चरमरा गई है, सबसे अधिक दिक्कतें विद्यार्थी झेल रहे हैं, क्योंकि दसवीं व जमा दो कक्षाओं की बोर्ड की परीक्षाएं ( Board Exams) शुरू हो गई हैं ।
बिजली गुल रहने से बच्चों को कड़ाके की ठंड के बीच अंधेरे कमरों में परीक्षाएं ( Exam) देने के लिए विवश होना पड़ रहा है। इसके साथ साथ इलाके के सरकारी कार्यालयों, बैंकों व लोकमित्र केंद्रों में कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।
चूड़धार में पिछले 24 घंटे से बर्फबारी
सिरमौर के कई इलाकों में भारी गर्जन के साथ तेज बारिश हो रही है तो जिले की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में पिछले 24 घंटे से बर्फबारी( Snowfall) जारी है। पिछले दो दिन में चोटी पर डेढ़ फीट से अधिक ताजा हिमपात हो चुका है। इससे जिलेभर में तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज हुई है। उप तहसील रोनहाट के दर्जनों गांव में शुक्रवार सुबह से बिजली गुल है। शनिवार को कुछ मिनटों के लिए आपूर्ति बहाल हुई थी, उसके बाद फिर बार आपूर्ति ठप हो गई। हरिपुरधार, नौहराधार व गत्ताधार क्षेत्र का भी कुछ हाल ऐसा ही है। इन इलाकों में शुक्रवार रात 11बजे के बाद आपूर्ति ठप रही। शनिवार को भी क्षेत्र में दिनभर बिजली की आंख मिचौनी लगी रही। लिहाजा, लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़े: Heavy Rain: कुल्लू की सरवरी खड्ड में बाढ़ जैसे हालात, झुग्गियों में घुसा पानी
-एचके पंडित