प्रेग्नेंट यामी गौतम ने पति के
जन्मदिन पर लिखा इमोशनल नोट
हिमाचल की बेटी यामी गौतम
इन दिनों जमकर चर्चाओं में
बनी हुई हैं
उनकी फिल्म आर्टिकल 370
बॉक्स ऑफिस पर धड़ल्ले से
कमाई कर रही है
यामी जल्द ही मां भी बनने
जा रही हैं, वे मई में बच्चे के
जन्म दे सकती है
एक्ट्रेस ने इंस्टा हैंडल पर पति
के साथ तस्वीर साझा कर
इमोशनल नोट शेयर किया है
यामी पोस्ट पर फैन्स जमकर
कमेंट कर रहे हैं और उनकी
तारीफ कर रहे हैं
यामी गौतम ने आदित्य धर से
साल 2021 में हिमाचल के मंडी
में शादी की थी
यामी की शादी कोविड में हुई
थी और शादी में केवल परिवार
वाले ही मौजूद थे
मिस वर्ल्ड 2024 में भारत
की दावेदारी करने वाली सिनी
शेट्टी ने यूं जीता फैंस का दिल
मिस वर्ल्ड 2024 में भारत
की दावेदारी करने वाली सिनी
शेट्टी ने यूं जीता फैंस का दिल
find out more