ओरी ने राधिका मर्चेंट के साथ
किया अलग स्टाइल वाला गरबा
फिल्मी पार्टी हो, शादी हो स्टार
किड्स के साथ ओरी नजर आ
ही जाते हैं
इस बार ओरी अंबानी परिवार की
होने वाली बहू राधिका के साथ
डांस करते नजर आए
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत
अंबानी और राधिका मर्चेंट
की प्री वेडिंग की धूम रही थी
ये वीडियो भी उसी फंक्शन का
है जिसमें राधिका के साथ ओरी
डांस करते नजर आ रहे हैं
वीडियो में ओरी व राधिका
मर्चेंट ट्रेडिशनल डांस गरबा
खेलते दिख रहे हैं
कमेंट में कुछ ने कहा है. यार
यूपीएससी वगैरह क्या करना,
ओरी बनना चाहिए