-
Advertisement
Nalagarh: कलयुगी बेटे ने बुजुर्ग पिता को लात-घूंसों से पीटा, मरा समझकर जंगल में फेंका
Crime News: कहते हैं की माता-पिता अपने बच्चों को इतने लाड प्यार से इसलिए पालकर बड़ा करते हैं, उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने के लायक बनाते हैं, ताकि वह बुढ़ापे में उनका सहारा बन सके। लेकिन बरोटीवाला (Brotiwala) में इससे उल्टा एक मामला सामने आया है। जहां पर एक कलयुगी पुत्र (Son) ने अपने ही पिता पर घर में घुसकर जानलेवा हमला (Attack) कर दिया और उसे मरा हुआ समझकर जंगल (Forest) में फेंक दिया गया।
जानलेवा हमला कर गंभीर घायल कर दिया
आपको बता दें कि मामला बरोटीवाला के तहत साईं पंचायत के कोड़ी गांव का है जहां पर एक बुजुर्ग व्यक्ति जब अपने कमरे में सो रहा था तो उसके बेटे ने अपने एक अन्य साथी के साथ घर में घुसकर पहले डंडों और लात घूंसों से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर घायल (Serious Injured) कर दिया गया और ज़ब बजुर्ग बेहोश हो गया तो उसे घसीट कर 300 मीटर दूर जंगल में मरा हुआ समझकर फेंक दिया गया। घटना के बाद आरोपी बेटा और उसका साथी मौके से फरार हो गए थे।
26 दिन तक अस्पताल में चला इलाज
पीड़ित बुजुर्ग को उसी गांव के रहने वाले एक युवक ने अस्पताल तक पहुंचाया और अब पीड़ित बजुर्ग का 26 दिन तक अस्पताल में इलाज के बाद अस्पताल से डॉक्टरों की ओर से उसे छुट्टी कर दी गई है और अब बुजुर्ग अपने बेटे और उसके साथी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस से गुहार लगा रहा है। पीड़ित का कहना है कि आरोपी बेटे और उसके साथी को जल्द गिरफ्तार किया जाए ताकि वह उसके साथ फिर से ऐसी मारपीट की घटना को अंजाम ना दे सके।
आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार
इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए पुलिस थाना बरोटीवाला प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि पुलिस ने पहले ही मामला दर्ज कर लिया था और पुलिस अस्पताल की ओर से एमएलसी का इंतजार कर रही थी। उन्होंने कहा कि एक टीम को आरोपियों को पकड़ने के लिए भेजा गया है और उन्होंने कहा कि जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।