धन की देवी माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए ऐसे रखें व्रत
व्रत रखने के लिए सुबह
सूर्योदय से पहले उठकर घर
को साफ-सुथरा करें
स्नान कर व्रत का संकल्प करें,
पूरे दिन मां लक्ष्मी के मंत्रों का
जाप करते रहें
चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर
माता लक्ष्मी की प्रतिमा को
स्थापित करें
मां श्रृंगार करें, फूल, रोली, लाल
बिंदी, चुनरी, चूड़ी आदि चढ़ाएं
मां लक्ष्मी को कमल के फूल
की माला या कमल का फूल
अर्पित करें
लक्ष्मी चालीसा का पाठ कर
खीर का भोग लगाएं,फिर
आरती उतारें
व्रत कथा अवश्य पढ़ें, अंत
में भोग को प्रसाद के रूप
में वितरित करें
शुक्रवार व्रत में किसी भी
प्रकार की खट्टी चीज न खाएं