-
Advertisement
Train Service: ऊना से इंदौर के लिए चली नई ट्रेन, एक सप्ताह में हिमाचल को दूसरी सौगात
Train Service Una to Indore: ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना (Una) से मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) के बीच अब सीधा संपर्क रेलगाड़ी (Train) के माध्यम से स्थापित हो गया है। शुक्रवार को केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने इस रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। सप्ताह में दो दिन चलने वाली इस ट्रेन सेवा के माध्यम से श्रद्धालुओं को उज्जैन के महाकाल मंदिर के दर्शन करने का भी सौभाग्य प्राप्त होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लोगों की मांग पर देवभूमि हिमाचल को देश के अन्य देव स्थलों से जोड़ने का काम लगातार जारी है।
महज एक सप्ताह के भीतर हरिद्वार और इंदौर के लिए रेल गाड़ियां शुरू करना मजबूत इच्छा शक्ति का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के ही दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन पर वॉशिंग लाइन के लिए भी करीब 47 करोड रुपए का बजट केंद्र सरकार द्वारा मुहैया करवा दिया गया है। जिसके बाद कई और ट्रेनों का ऊना से चलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
अनुराग ने कांग्रेस की गारंटियों पर ली चुटकी
दूसरी तरफ कांग्रेस द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए युवाओं को नौकरी देने की गारंटी पर भी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस लोगों को गारंटी देती है लेकिन चुनाव के बाद उस गारंटी को कूड़ेदान में फेंक देती है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 5 लाख युवाओं को रोजगार नहीं दे सके और देशभर में 5 करोड़ रोजगार देने की बात करते हैं। हिमाचल की महिलाओं से किया गया 1500 रुपये प्रति माह देने का वादा पूरा नहीं कर सके। अब देशभर की महिला शक्ति को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस की झूठी गारंटी का खेल अब खत्म हो चुका है और इस लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी लोकसभा के 400 से ज्यादा सीटें जीतकर केंद्र में और भी सशक्त सरकार का गठन करेगी।