दुबई में है दुनिया का
सबसे बड़ा मिरेकल गार्डन
भारतीयों के फेवरेट ट्रैवल
डेस्टिनेशन दुबई में सबसे
बड़ा नेचुरल फूलों का गार्डन है
दुनियाभर में यह गार्डन सबसे
बड़े फूलों के बगीचे के रूप में
प्रसिद्ध है.
यहां आपको कई महल, गेट,
हट और फूलों की नदियां
देखने को मिलेगी
यहां हर मौसम में फूल उगते
हैं, बारिश के मौसम में नजारा
देखने ही काबिल होता है
इस गार्डन में करोड़ो फूल
हैं, जिन्हें कृत्रिम शाखाओं
के जरिए ऊपर-नीचे फैलाया है
यहां बटरफ्लाई गार्डन भी है
,जहां 15 हजार प्रजाति की
तितलियां मंडराती हैं
माना जाता है कि फूलों
से बना यह दुनिया का
सबसे बड़ा स्ट्रक्चर है