जीजी हदीद-ब्रैडली कूपर
की लिप किस की फोटोज
ने मचाया हल्ला
सुपरमॉडल जीजी हदीद
और ब्रैडली कूपर न्यूयॉर्क
में डिनर डेट पर निकले
दोनों की डिनर डेट से एक
फोटो वायरल हो रही है
जिसमें दोनों लिप किस कर रहे हैं
फैंस ये उम्मीद कर रहे थे कि
दोनों ऑस्कर 2024 में अपने
रिश्ते को ऑफिशियल करेंगे
ब्रैडली और जीजी पिछले
काफी समय से एक-दूसरे
के साथ नजर आते हैं
हालांकि, दोनों ने अभी
तक अपने रिश्ते को
कंफर्म नहीं किया है
जीजी हदीद और ब्रैडली कपूर
की उम्र में 21 साल का अंतर है
जीजी अभी 28 साल की
हैं, जबकि ब्रैडली 49 साल के हैं