जले हुए पेट के साथ Sara
Ali Khan ने किया रैंप वॉक
एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी
पर्सनल लाइफ को लेकर अकसर
लाइमलाइट बटोरती हैं
सारा एक के बाद एक कई
धमाकेदार प्रोजेक्ट्स में अपने
टैलेंट को साबित कर रही हैं
सारा की फिल्म 'मर्डर मुबारक'
15 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई
सारा ने लैक्मे फैशन वीक में
अपनी लेटेस्ट अपीयरेंस से हर
किसी को हैरान कर दिया
बदन पर पड़े जले के निशान
सारा ने दिखाए व भारी लहंगे
में नहीं आने दी चेहरे पर शिकन
जले के निशान को मेकअप
या प्रोस्थेटिक से छिपाने के
बजाय सारा ने खुलकर
फ्लॉन्ट किया