दुनिया का अनोखा चिड़ियाघर जहां जानवर बाहर और पिंजरे में इंसान

ये चिड़ियाघर चीन के चोंगकिंग शहर में है, जिसका नाम लेहे लेडु वाइल्ड लाइफ जू है

यहां लोगों पिंजरे में कैद होकर पूरे चिड़ियाघर को घूमते हैं और जानवर बाहर रहते हैं

इस चिड़ियाघर में सभी जानवर खुलेआम इधर-उधर घूमते हुए नजर आ जाते हैं

ये चिड़ियाघर 2015 में लोगों के लिए खोला गया था, बहुत से लोग यहां आते हैं

तस्वीर में आप शेर, बंगाल टाइगर, सफेद बाघ और भालू को देख सकते हैं

जब पर्यटक पिंजरे में बंद होते हैं तो सभी जानवर पिंजरे पर चढ़ते हैं और दहाड़ते हैं

इस चिड़ियाघर में आप पिंजरे के अंदर से ही जानवरों को खाना खिला सकते हैं

पर्यटकों की सुरक्षा का ख्याल रखना चिड़ियाघर के संरक्षकों का दायित्व है