एक्ट्रेस अस्मिता सूद-सिद्ध
मेहता संग लिप-लॉक करती
कुछ यूं नजर आई
अस्मिता सूद ने बीते महीने
ब्वॉयफ्रेंड सिद्ध मेहता से गोवा
में शादी रचाई थी
अब ये कपल अपने हनीमून को
एन्जॉय कर रहा है जिसकी एक
झलक एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर
शेयर की
फोटो में एक्ट्रेस पति संग रोमांटिक
होती नजर आ रही हैं, फैंस कपल
की फोटोज को खूब प्यार दे रहे हैं
दोनों अपना रोमांटिक टाइम स्पेंड
कर रहे हैं, फोटो में कपल लिप-किस
करता नजर आ रहा है
दोनों ने अपने कानों में फूल भी
लगाया हुआ है और कैप्शन में
लिखा. नमकीन बाल, हवा में प्यार
अस्मिता और सिद्ध ने करीब
डेढ़ साल तक एक-दूसरे को
डेट किया और फिर शादी की