RCB की जीत पर  फूले नहीं समाए विराट, वीडियो कॉल पर किया डांस

RCB की लड़कियों ने स्मृति की अगुवाई में WPL 2024 का खिताब जीता

जीत के साथ ही ना सिर्फ RCB फ्रेंचाइजी बल्कि फैंस का भी इंतजार खत्म हुआ

शानदार सफलता के बाद विराट कोहली ने स्मृति मंधाना से वीडियो कॉल पर बात की

लड़कियों ने मोबाइल के कैमरे पर दिख रहे विराट के सामने जमकर डांस भी किया

पिछले 16 साल से विराट आरसीबी के साथ जुड़े हैं उन्होंने अच्छा और बुरा सीजन देखा है

खुद कोहली आरसीबी को टाइटल तो नहीं जिता पाए लेकिन लड़कियों ने ट्रॉफी जीत ही ली