-
Advertisement
BJP MLA Meeting | Notice | Shimla
प्रदेश बीजेपी के 9 विधायक विधानसभा सचिवालय की तरफ से जारी किए गए नोटिस का आज जवाब देना है। विधायक लिखित जवाब देने के साथ-साथ मौखिक तौर पर भी अपना पक्ष रखेंगे। नोटिस का जवाब देने के लिए आज नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई।विधायकों को संविधान के अनुच्छेद-194 के तहत ये नोटिस जारी किए गए थे। इसके साथ ही नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि यदि विधायक निश्चित समयावधि के भीतर अपना जवाब नहीं देते तो विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया नियमानुसार कार्रवाई कर सकते हैं।