सुहाना खान ने बाथटब में दिखाई कातिलाना अदाएं, वीडियो देखकर   फैंस के छूटे पसीने

वीडियो में शाहरुख खान की बेटी बाथटब में एन्जॉय करती दिख रही हैं

अपनी बॉडी पर साबुन लगाते हुए सुहाना ने खुद का सेमी ग्लैमरस साइड एक्सप्लोर किया है

दरअसल, यह एक विज्ञापन वीडियो है, मगर सुहाना की ये अदाएं देख फैंस काफी सरप्राइज्ड हैं

वीडियो देख सुहाना कुछ लोगों की ड्रीम गर्ल बन गई और फैंस को उन पर क्रश हो गया

सुहाना का बाथटब में नहाते हुए वीडियो अब सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है

सुहाना को इस दौरान बेहद खुश और किसी के ख्यालों में खोए हुए देखा जा सकता है

सुहाना खान जिस तरह से मस्ती कर रही हैं वो देख तो फैंस भी मदमस्त हो गए हैं