ऊंचे पहाड़ पर हवा में लटकी है ये चाय की अनोखी दुकान

खड़ी चट्टान के किनारे लटकी इस दुकान का नाम असुविधाजनक सुविधा स्टोर है

ये चीन के हुनान प्रांत के  शिनिउझाई नेशनल  जियोलॉजिकल पार्क में स्थित है

हर कोई इस दुकान को देखकर या इसके बारे में सुनकर हैरान हो जाता हैं

हवा में लटकती ये दुकान जमीन से करीबन 120 मीटर अर्थात 393 फीट ऊपर है

जब माउंटेनियर्स पहाड़ की चढ़ाई करते थे, तो वे बहुत अधिक थक जाते थे

इस दुकान को ऐसे खोलने का मकसद है कि माउंटेनियर्स यहां रूककर रिफ्रेश हो सकें

इस दुकान में आने वाले माउंटेनियर्स पानी की एक बोतल मुफ्त ले सकते हैं