रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी की वन मंथ एनिवर्सरी, अनदेखी तस्वीर आई सामने

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी को पूरा एक महीना हो चुका है

शादी के फंक्शन तीन दिन तक गोवा में चले थे, जिसमें कई सेलेब्स भी शामिल हुए थे

रकुल ने अपनी फर्स्ट मंथ एनिवर्सरी के मौके पर अनदेखी फोटो शेयर करते हुए जैकी को विश किया

फोटो में रकुल, जैकी का हाथ थामे नजर आ रही हैं और कैप्शन में लिखा, और एक महीना हो गया है

समय भी बीत गया और जिंदगी भी, चांद और वापसी के लिए तुम्हें प्यार, यहां हमारे पूरे जीवन को नाचने के लिए है

जैकी ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शादी की झलक के साथ.साथ कुछ अन्य फोटोज भी नजर आ रही हैं