पसीने से लथपथ सड़क किनारे
बिरयानी बनाते दिखा सुपरस्टार
वीडियो वायरल
साउथ फिल्मों के स्टार अजीत
दोस्तों के साथ बाइक ट्रिप पर हैं
उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं
एक वीडियो में अजीत दोस्तों
के लिए सड़क के किनारे चूल्हे
पर बिरयानी बनाते नजर आए
अजीत कुमार जल्द ही
अपनी एक फिल्म की शूटिंग
शुरू करेंगे
फिल्म के लिए अजीत ने एक
ब्रेक लिया और दोस्तों के साथ
बाइक ट्रिप प्लान कर ली
इसी ट्रिप के दौरान अजीत एक
जगह रुक कर सड़क किनारे
दोस्तों के लिए बिरयानी पकाने लगे
अजीत बर्तन में चावल और
मीट की लेयरिंग लगाते और
फिर भुनी प्याज से उसे गार्निश
करते नजर आ रहे हैं