यहां मंदिर में ही करते हैं शादी, 350 साल से चली आ रही है परंपरा
हर गांव और शहर में शादी
के अलग-अलग रीति
रिवाज निभाए जाते हैं
राजस्थान में बाड़मेर के आटी गांव में मंदिर में शादी करने की परंपरा है
जब भी किसी की शादी होती है तो वह घर पर नहीं गांव के मंदिर में होती
गांव में चामुंडा माता का मंदिर
है, सभी को इसी मंदिर
में सात फेरे लेने पड़ते हैं
कहते है कि अगर मंदिर में
शादी नहीं हुई तो बहू- बेटी
कभी गर्भधारण नहीं कर पाएंगी
चामुंडा मंदिर में ही शादी की शहनाई बजती है और दूल्हा वहीं तोरण भी लेता है
बारात के आगमन पर नवविवाहित दुल्हन को भी मंदिर में ठहराया जाता है