शो 'किसी ने बताया नहीं'
का नया सीजन होस्ट करेंगी
रुबीना दिलैक
हिमाचल की बेटी रुबीना
दिलैक पिछले साल जुड़वां
बेटियों की मां बनीं है
आए दिन वह बेटियों के
साथ तस्वीरें और वीडियो
शेयर करती रहती हैं
एक्ट्रेस इन दिनों हिमाचल में
अपने मायके में परिवार के
साथ समय बिता रही हैं
इससे पहले रुबीना अपनी
फिल्म 'चल भज्ज चलिये' के
प्रमोशन में बिजी थीं
मदरहुड जर्नी पर अपने शो
के अगले सीज़न की घोषणा
करते हुए वीडियो शेयर किया है
रुबीना लिखा-हम अपने
यूट्यूब चैनल पर मातृत्व
यात्रा के बारे में रोमांचक
सीजन के साथ वापस आ गए हैं