बजरंगी भाईजान की मुन्नी के
वीडियो ने फैंस के दिलों पर चलाई
छुरियां,बोले-चांद दिख गया
बजरंगी भाईजान की मुन्नी यानी
हर्षाली मल्होत्रा ने ईद के मौके पर
प्यारा वीडियो शेयर किया
हर्षाली ने चांद नजर आया गाने
पर प्यारा वीडियो शेयर कर
सबको ईद की मुबारकबाद दी
हर्षाली मल्होत्रा के इस वीडियो
पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं
और उनकी तारीफ कर रहे
ब्लैक रंग के अनारकली सूट
में हर्षाली मल्होत्रा की बला
की खूबसूरत लग रही हैं
इस कॉस्टयूम के साथ उन्होंने
हाथों में कंगन, माथे पर मांग
टीका और हाथों में गोल्ड ज्वेलरी
पहनी हुई है
हर्षाली अब फिल्मों में तो एक्टिव
नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया
के जरिए वह चाहने वालों से
जुड़ी रहती हैं