रोशनी से जगमगाया गोविंदा की
भांजी आरती सिंह का घर, शुरू
होने वाली हैं शादी की रस्में
आरती सिंह 39 साल की उम्र
में बिजनेसमैन दीपक चौहान
से ब्याह रचा रही हैं
आरती व दीपक दोनों इसी
महीने की 25 तारीख को एक
दूजे के हो जाएंगे
02 V
02 V
आरती अपनी शादी को लेकर
काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और
लगातार फोटोज शेयर रही हैं
01 V
01 V
इससे पहले आरती ने रेड
कलर की साड़ी में कई
फोटोज शेयर की थी
एक्ट्रेस घर की बालकनी में
खड़े होकर एक से बढ़कर
एक पोज देती दिखीं
इस फोटो को शेयर कर
आरती ने कैप्शन में लिखा
था, लाल इश्क