इस मंदिर में नहीं मिलती पुरुषों को एंट्री, होते हैं कई तांत्रिक अनुष्ठान
असम के गुवाहाटी में देवी कामाख्या को समर्पित प्रसिद्ध शक्तिपीठ है
कामाख्या मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है, जो सती के अंगों के गिरने का स्थान है
माना जाता है कि देवी कामाख्या माता पार्वती का योनि भाग हैं
मासिक धर्म के दौरान देवी को रजस्वला मान, पुरुषों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाता
यह मासिक धर्म चक्र 4 दिनों तक चलता है, और इस दौरान मंदिर बंद रहता है
मंदिर तांत्रिक विद्या का महत्वपूर्ण केंद्र है, यहां कई रहस्यमय अनुष्ठान किए जाते हैं