लंका विजय के बाद इस
गुफा में रहते थे बजरंगबली
हनुमानगढ़ी मंदिर अयोध्या
शहर के बीचो बीच बना हुआ है
बजरंगबली का ये मंदिर राजद्वार
के सामने ऊंचे टीले पर मौजूद है
मंदिर तक पहुंचने के लिए भक्तों
को 76 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं
इसकी दीवारों पर हनुमान
चालीसा और चौपाइयां लिखी
हुई मिलेंगी
कहा जाता है कि इस मंदिर
को श्री राम ने हनुमान जी
को सौंपा था
हनुमान गढ़ी मंदिर अयोध्या
रेलवे स्टेशन से 1 किमी दूरी
पर स्थित है
हनुमानगढ़ी को अयोध्या
का सुरक्षा द्वार भी कहा जाता है