बिपाशा बसु ने दिखाई डिलीवरी
रूम की तस्वीर, एक्टर पति करण
हिम्मत देने के लिए साथ थे
एक्ट्रेस ने दो तस्वीरें शेयर की
हैं, पहली वो अपना बेबी बंप
फ्लॉन्ट कर रही हैं,करण फोटो
क्लिक कर रहे हैं
दूसरी तस्वीर अस्पताल की है
एक्ट्रेस डिलीवरी रूम में हैं
करण भी उनको हिम्मत देने के
लिए साथ में खड़े हैं
एक्ट्रेस ने लिखा कि हैप्पी हसबैंड
एप्रिसिएशन डे, मुझे कभी अकेला
महसूस ना कराने के लिए धन्यवाद
हर दिन मेरा ख्याल रखने के
लिए धन्यवाद, देवी के होने के
बाद भी नंबर वन बनाए रखने
के लिए धन्यवाद
मैं तुम्हें पाकर धन्य हूं, आपके
होने के लिए धन्यवाद पति देव
मंकीलव फॉरएवर
करण ग्रोवर और बिपाशा बसु
ने साल 2016 में शादी की थी
2022 में कपल ने बेटी देवी का
स्वागत किया