शादी से पहले एक्ट्रेस आरती ने
अपने होने वाले पति दीपक के
साथ हल्दी फंक्शन का लुत्फ उठाया
आरती सिंह ने दिल खोल किया
डांस, होने वाले पति दीपक की
बाहों में खिंचवाईं तस्वीरें
मायका सीरियल से घर.घर में
मशहूर हुईं आरती सिंह बस कुछ
घंटों में साजन की हो जाएंगी
39 साल की उम्र में अदाकारा
बिजनेसमैन दीपक चौहान से
शादी करने जा रही हैं
आरती ने इंस्टाग्राम अकाउंट
पर सोलो और दूल्हे राजा के
साथ हल्दी की तस्वीरें शेयर की हैं
एक फोटो सीरीज में होने वाली
दुल्हन आरती सिंह खुश होकर
पोज दे रही हैं
एक फोटो में वह अपना लहंगा
लहरा रही हैं और दूसरे में वह
हल्दी से सराबोर दिख रही हैं
इस फंक्शन के लिए दुल्हन
ने फ्लोरल लहंगा के साथ पिंक
कलर की चोली कैरी की थी