-
Advertisement
संतोषगढ़ में सिक्कों से भरी 82 बोरियां बरामद, फ्लाइंग स्क्वायड ने की कार्रवाई
Una news: ऊना। आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) के चलते गठित की गई फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम (Flying squad team) ने संतोषगढ़ में एक गाड़ी को रोक कर चेक करने पर उसमें सिक्कों से भरी करीब 82 बोरियां बरामद करने में सफलता हासिल की है। जिसकी रकम लाखों रुपए में आंकी जा रही है। यह राशि कहां से आई और कहां ले गई जा रही थी इसको लेकर पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। दूसरी तरफ जिला प्रशासन (District administration) के निर्देश पर इस राशि को जिला कोषागार(Treasury) में जमा करवा दिया गया है। बोरियों में भरकर चिल्लर भेजने वाले और ले जाने वालों द्वारा इसका वैध स्त्रोत बताए जाने पर इसे रिलीज करने की बात भी कही गई है। मामला सामने आते ही जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम विश्व मोहनदेव चौहान और स्थानीय पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची।
हिमाचल से पंजाब जा रही थी गाड़ी
जानकारी के मुताबिक फ्लाइंग स्क्वायड(flying squad) द्वारा संतोषगढ़ में रविवार बाद दोपहर नाकेबंदी की गई थी। इसी दौरान पंजाब नंबर की एक गाड़ी हिमाचल से पंजाब की तरफ जाते हुए रोकी गई। टीम द्वारा जांच करने पर इस गाड़ी में दर्जनों बोरियां लदी पाई गई। बोरियों की जांच करने पर इन बोरियों में सिक्के(coins in sacks) भरे पाए गए। इसके बाद फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम ने तुरंत इस गाड़ी को कब्जे में ले लिया और चालक से भी पूछना शुरू कर दी। चालक की पहचान पंजाब के लुधियाना निवासी रवि कुमार के रूप में की गई है। फ़्लाइंग स्क्वायड द्वारा तुरंत इस मामले को लेकर जिला प्रशासन को सूचित किया गया जबकि पुलिस की स्थानीय टीम भी घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़े: संतोषगढ़ में फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने चालक से बरामद किए 3 .23 लाख
पंजाब से हिमाचल आने जाने वालों पर कड़ी निगाह
एसडीएम विश्व मोहनदेव चौहान (SDM Vishwa Mohandev Chauhan) ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के चलते हिमाचल से पंजाब और पंजाब से हिमाचल आने जाने वाले लोगों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। इसी दौरान पंजाब नंबर की एक गाड़ी को चेक करने पर उसमें करीब 82 बोरियां लदी पाई गई है। जिसमें चिल्लर के रूप में कैश भरा हुआ बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इस कैश को तुरंत जिला ट्रेजरी में जमा करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस राशि का वैध स्रोत बताए जाने पर इसे रिलीज भी किया जा सकता है।
पीरनिगाह मंदिर के सिक्के होने की चर्चा
ऐसी चर्चाएं है कि यह सिक्के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीरनिगाह मंदिर के है लेकिन यह सिक्के कहाँ और क्यों भेजे जा रहे थे यह जांच का विषय है। गौरतलब है कि पीरनिगाह मंदिर का रखरखाव ग्राम पंचायत बसोली द्वारा किया जाता है और देशभर से लाखों श्रद्धालु इस मंदिर में दर्शनों के लिए आते है।