रणबीर-आलिया की फुटबॉल
टीम ने फाइनल में मारी एंट्री
रणबीर और आलिया जहां
भी जाते हैं पूरी महफिल
अपने नाम कर लेते हैं
अपनी फुटबॉल टीम मुंबई
सिटी एफसी की जीत से
दोनों काफी खुश है
कपल की टीम मुंबई सिटी
एफसी इंडियन सुपर लीग
के फाइनल में पहुंच गई है
स्टेडियम के अंदर जाकर
कपल ने अपने फैंस का
अभिवादन भी स्वीकार किया
आलिया भट्ट पिछली बार फिल्म
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'
में नजर आई थीं
रणबीर के पास 'रामायण',
'लव एंड वॉर' और 'ब्रह्मास्त्र
2' जैसी फिल्में हैं