पके हुए खाने को ज्यादा देर
तक फ्रिज में न रखें, घेर लेंगी
बीमारियां
गर्मियों में खाना खराब होने
से बचाने के लिए खाना फ्रिज
में रख देते हैं
फ्रिज में ज्यादा देर तक खाने
रखने के कई नुकसान भी हो
सकते हैं
फ्रिज अच्छी तरह से साफ ना
होने के कारण इसमें कीड़े
पनप सकते हैं
इस बात का भी ध्यान रखें
कि बहुत ज्यादा फूड को
स्टोर न करें.
पके हुए भोजन को पांच -
छह घंटे से ज्यादा समय तक
फ्रिज में नहीं रखना चाहिए
खाना बनने के 1 से 2 घंटे
के भीतर ही उसको फ्रिज
में रख देना चाहिए
कोशिश करें कि सब्जी
को जब निकाले तो पहले
उसको गर्म जरूर कर लें