-
Advertisement
Bee attack/bilaspur/injured
/
HP-1
/
May 01 20249 months ago
बिलासपुर के उपमंडल स्वारघाट के तहत खुराणी गांव में मधुमखियों के हमले से करीब दस लोग घायल हो गए। इनमे कुछ स्कूली बच्चे व उनके अभिभावक भी है । इनमें से पांच लोगों व बच्चे गंभीर बताए जा रहे हैं जिनका एम्स बिलासपुर में इलाज चला हुआ है । गत सायं स्कूल में छुट्टी होने के उपरांत अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल से घर लेकर आ रहे थे तो नालियां स्थित हैलीपैड के पास सभी पर मधुमखियों ने हमला कर दिया जिससे बच्चों सहित अभिभावक भी बुरी तरह से घायल हुए है
Tags