सैलानियों के लिए खास है तुरतुक
गांव, नजारे एक से बढ़कर एक
तुरतुक गांव लद्दाख के लेह
जिले में श्योक नदी के किनारे
स्थित है
लेह शहर से करीब 205 किमी
की दूरी पर नुब्रा वैली के पास
है यह गांव
कहते हैं पहले यहां विदेशी
नागरिकों को यहां घूमने की
इजाजत नहीं थी
कराकोरम पहाड़ों से घिरा
यह गांव एक साथ कई अद्भुत
दृश्यों को प्रस्तुत करता है
नीला आकाश, साफ पानी
मोहित कर देनी वाली झीलें
यहां देखने वाली है
तुरतुक गांव सैलानियों के
लिए किसी हसीन जन्नत से
कम नहीं है
कई लोग ट्रेकिंग और
आकाशीय नजारा देखने
के लिए पहुंचते हैं