समुद्र के बीच में रहते हैं ये लोग,
कभी-कभी जमीन पर जाते हैं
फिलीपींस के आसपास के
समुद्री इलाकों बजाउ कम्युनिटी
रहती है
समुद्री इलाकों रहने वाली ये
कम्युनिटी पूरी दुनिया के लिए
अजूबा है
ये लोग पेट पालने के लिए सी-
फूड की तलाश में समुद्र की
तलहटी खोदते हैं
जमीन पर बहुत कम नजर
आने वाली बजाउ कम्युनिटी
पानी के अंदर रहना पसंद करती हैं
इनके बच्चे भी नाव चलाने
और मछली पकड़ने में महारत
रखते हैं
ख़ास बात ये है कि ये समुद्र
में आंखें पूरी तरह खुली रखकर
शिकार करते हैं
ये लोग बांस के बने खंभों के
सहारे खड़े घरों में रहते हैं,
कुछ नावों पर जीवन गुज़ारते हैं