जाह्नवी कपूर खुलेआम
बॉयफ्रेंड का नाम गले में
लटकाए इठलाती दिखीं
बॉयफ्रेंड शिकू के नाम का
हीरे का नेकपीस पहने
चहकती दिखीं जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर के शिखर पहाड़िया
को डेट करने की खबरें जोरों पर हैं,
लोग बोले, मंगलसूत्र बना लिया
जान्हवी ने अलग तरीके से
अपने रिश्ते की पुष्टि की थी,
जब उन्होंने एक नेकपीस पहना
था जिस पर शिकू लिखा था
जान्हवी, शिखर को प्यार से
शिकू बुलाती हैं और कॉफी
विद करण में भी उन्होंने गलती
से शिखर को यही कहा था
जान्हवी हमेशा की तरह बेहद
खूबसूरत लग रही थी, उन्होंने
एक क्लासी चेकर्ड ड्रेस कैरी
की थी, जो छोटी थी
जैसे ही जान्हवी ने ये तस्वीरें
शेयर की, उनकी तारीफ होने
लगी और सब उनके नेकपीस
के बारे में ही बात कर रहे हैं