अब्दु रोजिक की होने जा रही
है शादी, वीडियो किया शेयर
कहा-मुझे वो मिल गई
बिग बॉस 16 में नजर आए फेमस
सिंगर अब्दु रोजिक अपनी शादी
को लेकर खबरों में हैं
ये खुशखबरी खुद दुबई के छोटे
भाईजान अब्दु ने सोशल मीडिया
पर शेयर की
अब्दु ने अपनी होनेवाली दुल्हन को देने के लिए जो अंगूठी खरीदी है, उसकी भी झलक दिखाई
अब्दु, शारजाह की अमीरात
लड़की अमीरा के साथ शादी
कर रहे हैं
वीडियो में अब्दु कह रहे हैं,
दोस्तों, आप लोगों को पता
है कि मैं 20 साल का हूं
उन्होंने कहा, मैं लाइफ के
अपने नए सफर के शुरू करने
का और इंतजार नहीं कर सकता