-
Advertisement
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन, कैंसर से थे पीड़ित
Sushil Kumar Modi : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं वर्तमान में राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का सोमवार शाम को (Delhi AIIMS) दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान (Passes Away) निधन हो गया। वे 72 साल के थे। सुशील कुमार मोदी बीते कुछ समय से गले के कैंसर से पीड़ित (Suffering From Throat Cancer) थे। करीब 7 महीने पहले गले में दर्द की शिकायत पर जांच कराई थी, जिसमें कैंसर का पता चला था। इसके बाद से दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा था। इसके बाद पिछले महीने की तीन तारीख को उन्होंने सक्रिय राजनीति से संन्यास की घोषणा की थी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी ने जताया शोक
सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) के निधन की खबर से बिहार ही नहीं देश की राजनीति में शोक की लहर है। बीजेपी ने बिहार में आज होने वाले अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत देश के सभी वरिष्ठ नेताओं ने सुशील मोदी के निधन पर शोक जताया।