ये वाली एक्ट्रेस खतरों के खिलाड़ी 14 में गिराएगी हुस्न की बिजलियां, पानी में लगाएगी आग

अदिति शर्मा का नाम खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के लिए कंफर्म हुआ है

अदिति ने वर्ष 2018 में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, पहले वह मॉडल थी

अदिति को देखते ही हर कोई दीवाना हो जाता है, एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है

4 सितंबर 1996 को दिल्ली में जन्मीं अदिति शर्मा टीवी एक्ट्रेस हैं,  2018 में एक्टिंग डेब्यू किया था

अदिति कलीरे, ये जादू है जिन का और रब से दुआ है जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं

2017 में गुरु रंधावा के म्यूजिक वीडियो तारे में उन्हें काफी पसंद किया गया था।

वो दो पंजाबी वीडियो और एक हरियाणवी म्यूजिक वीडियो में भी देखी जा चुकी हैं