रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन
के शूट का वीडियो वायरल
श्रीनगर की सड़कों पर एक्शन
में दिखे अजय देवगन
2024 की मोस्ट अवेटेड
फिल्मों में से एक इस फिल्म
के अब तक कई पोस्टर और
सेट से वायरल तस्वीरें आ चुकी हैं
अब अजय देवगन का पुलिस
की वर्दी में एक्शन अवतार
का वीडियो वायरल हो रहा है
जिसे श्रीनगर का बताया जा रहा है
वीडियो को देखने के बाद
फैंस के बीच फिल्म की
रिलीज को लेकर एक्साइटमेंट
और बढ़ गया है
एक्स यूजर ने कैप्शन में
लिखा, अजय देवगन सिंघम
3 की शूटिंग श्रीनगर में कर
रहे हैं
इससे पहले अर्जुन कपूर
जो विलेन की भूमिका सिंघम
अगेन में निभाने वाले हैं उनके
लुक की तस्वीरें सामने आई थीं
कैटरीना कैफ का विक्की
कौशल संग लंदन से वीडियो
हो रहा वायरल, प्रेग्नेंसी के कयास
कैटरीना कैफ का विक्की
कौशल संग लंदन से वीडियो
हो रहा वायरल, प्रेग्नेंसी के कयास
find out more