श्वेता तिवारी की नई फोटोज ने काटा गदर, फैंस हुए लट्टू, 43 साल की एक्ट्रेस को मिला संतूर वाली मम्मी का टैग

श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं, एक्ट्रेस ने अब अपने बेटे रेयांश कोहली संग नई फोटोज शेयर की

43 साल की श्वेता आज भी उतनी ही हसीन और जवां दिखती हैं, जैसे 2000 के दौर में हुआ करती थीं

फैंस बेटे के साथ उनके नए पोस्ट को देखकर उन्हें रियल वाली संतूर मम्मी कह रहे हैं

श्वेता ने वेकेशन की नई फोटोज शेयर की हैं, बैकग्राउंड देखकर लगता है कि बच्चों के खेलने की कोई जगह है

श्वेता कभी अपने बेटे संग गाना गा रही हैं तो कभी उसके साथ तालाब किनारे चहलकदमी कर रही हैं

उन्हें देखकर एक फैन ने कमेंट किया, रियल में संतूर मम्मी, दूसरे ने लिखा, क्या खाती हो जवान होती जा रही हो

इससे पहले श्वेता ने थाईलैंड से अपनी कुछ फोटोज पोस्ट की थीं, जिन्हें देखकर फैंस के होश उड़ गए थे