पर्दे पर वापसी कर रही है ये
रिश्ता क्या कहलाता है फेम
रूही,खूबसूरती पर फैंस फिदा
प्रतीक्षा होनमुखे को नया शो
मिल गया है और वह जल्द
स्क्रीन पर वापसी कर सकती हैं
पांच महीने रूही पोद्दार का
किरदार निभाकर फेमस हुईं
प्रतीक्षा होनमुखे फिलहाल
बेरोजगार हैं
प्रतीक्षा होनमुखे सोशल
मीडिया पर एक्टिव रहती हैं
आए दिन नए.नए पोस्ट्स
भी शेयर करती है
ये रिश्ता क्या कहलाता है
से बाहर होने के बाद
उन्होंने उससे जुड़ा कोई
पोस्ट नहीं किया
प्रतीक्षा जल्द ही श्रीति झा
और अरिजीत तनेदा के शो
कैसे मुझे तुम मिल गई से
वापसी करने वाली हैं
प्रतीक्षा होनमुखे ने वैसे कुछ
रील्स शेयर किए हैं, इस पर
लोगों ने उनकी खूबसूरती
की तारीफ की है
एक ने लिखा, ऊपर वाले
को इतना रिश्वक दिया था
जो इतनी खूबसूरत हो