-
Advertisement
Vikramaditya Singh: कंगना से अब बीजेपी नेता भी दुखी, गुलामों की तरह करती हैं व्यवहार
Lok Sabha Election 2024: मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने आज अपने मंडी संसदीय क्षेत्र के नाचन कनैड, महादेव में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी को उनकी अमर्यादित भाषा के लिए आड़े हाथ लेते हुए कहा कि एक तरफ वह अपने आप को मंडी की बेटी बताकर अपने लिए वोट मांग रही है, दूसरी तरह ऐसी भाषा बोल रही है जो यहां की किसी बेटी ने नहीं की हो सकती। उन्होंने कहा कि वह यहां की संस्कृति व महिला समाज का अपमान कर रही है जो बहुत ही दुखदाई है। कंगना (Kangana) के व्यवहार से अब बीजेपी के नेता भी दुखी हो चले है। उन्होंने कहा कि वह इन नेताओं से ऐसा व्यवहार कर रही है मानों सब उनके गुलाम हो।
मोदी का गुणगान कर लोगों का मनोरंजन कर रही कंगना
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उनके इरादे मजबूत है और लक्ष्य निर्धारित है। दूसरी ओर बीजेपी की इस प्रत्याशी के पास ना तो कोई विजन है और ना ही क्षेत्र के विकास की कोई सोच। वह मुद्दों पर कोई बात नहीं करती। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का गुणगान कर लोगों का मनोरंजन करती है। उन्होंने कहा कि उन्हें ना तो इतिहास की कोई जानकारी है और ना ही देश की। वह कहती है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरा विश्व युद्ध भी रुकवा दिया है जो बहुत ही हास्यास्पद है।
यह भी पढ़े:भुट्टो ने पैसे के लालच में बेची विधायकी, हर बार पीएमजीएसवाई के टेंडर मांगते थे
आपदा के वक्त पीएम ने सांत्वना का एक शब्द नहीं बोला
उन्होंने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए मंडी आ रहे हैं और वह पहले की तरह यहां के खान-पान की बातें कर सेपू बड़ी और मंडी की तारीफ करके वापिस दिल्ली लौट जाएंगे। आपदा (Disaster) के समय प्रभावित लोगों के लिए उन्होंने सांत्वना या हमदर्दी का एक शब्द भी नहीं बोला था। अब फिर से पीएम बड़ी-बड़ी बातें कर नए जुमलों को फेंक कर वोट मांगेंगे।
सांसद बनने के बाद इन सभी मुद्दों को उठाएंगे हम
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सांसद बनने के बाद वह सैनिकों को एक रैंक एक पेंशन की विसंगतियों को दूर करने की आवाज मजबूती से उठाएंगे। सेना में हिमाचल रेजिमेंट का गठन हो यह भी उनकी प्राथमिकता में है। मंडी संसदीय क्षेत्र में सेना अकादमी,सीएसडी का डिपो खोलना भी उनका लक्ष्य है। मंडी को स्मार्ट सिटी बनाना, कुल्लू में मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज खोलना, कोल्ड स्टोर व फल विधायन सयंत्र भी उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद वह इस संसदीय क्षेत्र का देश का श्रेष्ठ संसदीय क्षेत्र बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे।