-
Advertisement
चुनाव ड्यूटी में कोताहीः निर्वाचन अधिकारी ने गगरेट में पीठासीन और सेक्टर अधिकारी को हटाया
HP Election 2024: ऊना। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आज लोकसभा की चार और विधानसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव (By Election) के लिए वोटिंग (Voting) जारी है। जिला ऊना की बात करें तो यहां 11:00 बजे तक 30 प्रतिशत मतदान हुआ है। सुबह 6:30 बजे से ही जिला के अधिकतर क्षेत्रों में वोटर मतदान के लिए पहुंच गए थे। 7 बजे वोटिंग शुरू हुई। वहीं, गगरेट विधानसभा क्षेत्र के मंदवाड़ा पोलिंग बूथ (Polling Booth) में ईवीएम में तकनीकी खराबी आने के चलते वोटिंग 2 घंटे बाद शुरू हुई। जिसके चलते जिला निर्वाचन अधिकारी ऊना जतिनलाल ने पीठासीन अधिकारी और सेक्टर ऑफिसर को ड्यूटी में कोताही (Negligence in Duty) बरतने की सूरत में हटा दिया है। जिला के कुटलैहड़ और गगरेट विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 11:00 तक 29.55 फीसदी मतदान हुआ।
वहीं, दूसरी ओर जिला मंडी के विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर (Sundernagar) में 5 बूथों के मतदाताओं को परेशानी झेलनी पड़ी है। क्षेत्र के 5 बूथों पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण कुछ मतदाताओं को घंटों इंतजार कर बिना वोट के घर वापिस लौटना पड़ा है। प्रशासन ने मौके पर आनन-फानन में ईवीएम मशीन पहुंचा कर चुनाव प्रक्रिया को फिर शुरू कराया गया है। इसके साथ इन घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी सुंदरनगर और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मौका पर समस्या का जायजा लिया गया है।