-
Advertisement
Lok Sabha Election Voting Percentage : हिमाचल में लोकसभा चुनाव में 71 फीसदी वोटिंग, मंडी आगे कांगड़ा पीछे
Voting Percentage In Himachal : शिमला। हिमाचल में पहली जून को हुए लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के मतदान में संसदीय क्षेत्रों की मतदान प्रतिशतता (Vote Percentage) लगभग 71 फीसदी रही है। संसदीय क्षेत्र मंडी में मत प्रतिशतता लगभग 73, हमीरपुर में 72, शिमला में 71 तथा कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में 68 फीसदी रही। मंडी संसदीय क्षेत्र (Mandi Lok Sabha Area) के अन्तर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र आनी में लगभग 73 प्रतिशत, बल्ह में 75, बंजार में 70, भरमौर में 62, द्रंग में 74, जोगिंद्रनगर में 68, करसोग में 72, किन्नौर में 70, कुल्लू में 71, लाहौल-स्पीति में 75, मनाली में 72, मंडी में 75, नाचन में 77, रामपुर में 74, सरकाघाट में 67, सिराज में 75 तथा सुंदरनगर में 76 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
सुजानपुर में 74 फीसदी मतदान
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र (Hamirpur Lok Sabha Area) के अन्तर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र बड़सर में लगभग 70 फीसदी, भोरंज में 69, बिलासपुर में 71, चिंतपूर्णी में 71, देहरा में 63, धर्मपुर में 63, गगरेट में 73, घुमारवीं में 72, हमीरपुर में 68, हरोली में 70, जसवां-परागपुर में 68, झण्डूता में 72, कुटलैहड़ में 76, नादौन में 72, श्रीनयना देवी जी में 73, सुजानपुर में 74, ऊना में 74 फीसदी मतदान हुआ।
यह भी पढ़े:वायुसेना के हेलीकाप्टर से सुरक्षित पहुंचाई EVM मशीनें, कल होगा मतगणना का अभ्यास
जुब्बल-कोटखाई में 75फीसदी मतदान
शिमला संसदीय क्षेत्र (Shimla Lok Sabha Area) के अन्तर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र अर्की में लगभग 68 फीसदी, चौपाल में 67, दून में 74, जुब्बल-कोटखाई में 75, कसौली में 75, कसुम्पटी में 61, नाहन में 78, नालागढ़ में 71, पच्छाद में 72, पांवटा साहिब में 74, रोहडू में 74, शिलाई में 71, शिमला में 63, शिमला ग्रामीण में 65, सोलन में 69, श्री रेणुका जी में 69, ठियोग में लगभग 66 फीसदी मतदान दर्ज हुआ।
कांगड़ा के बैजनाथ में लगभग 62 फीसदी मतदान
कांगड़ा संसदीय क्षेत्र (Kangra Loksabha Area) के अन्तर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र बैजनाथ में लगभग 62 फीसदी, भटियात में 65, चम्बा में 67, चुराह में 70, डलहौजी में 66, धर्मशाला में 70, फतेहपुर में 67, इंदौरा में 69, जयसिंहपुर में 62, जवालामुखी में 69, जवाली में 65, कांगड़ा में 70, नगरोटा में 71, नुरपूर में 67, पालमपुर में 69, शाहपुर में 68 तथा सुलह में लगभग 67 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में लगभग 76 फीसदी मतदान
छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुए उप-चुनावों (By Election) में कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में लगभग 76 फीसदी, लाहौल-स्पिति 75 व गगरेट में 73 प्रतिशत, सुजानपुर में 74, धर्मशाला में 70 तथा बड़सर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। प्रपत्र 12डी के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाताओं की संख्या 41924 रही, जिनमें 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 29879, दिव्यांगजन मतदाता 10634, जिन्होंने घर से मतदान किया तथा मतदान के दिन आवश्यक सेवाओं पर तैनात 1411 मतदाताओं ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में स्थापित पोस्टल वोटिंग सेंटर-पीवीसी पर मतदान किया।
-लेखराज घरटा