-
Advertisement
T-20 World Cup में एक और रोमांच, अब सुपर ओवर में गया तीसरा मुकाबला
T-20 World Cup 2024 :नेशनल डेस्क। T-20 World Cup 2024 की शुरुआत से ही नए रिकॉर्ड (Record) बनते नजर आ रहे हैं और मुकाबला काफी टक्कर का लग रहा है। पहले मुकाबले में जहां मेजबान यूएसए (USA) ने कनाडा के खिलाफ T-20 के इतिहास का तीसरा सबसे सफल रन चेज किया तो अब तीसरे मुकाबले में मैच सुपर ओवर (Super Over) में चला गया। सोमवार को नामीबिया और ओमान (Namibia and Oman) के बीच खेले गए टूर्नामेंट का तीसरा मैच टाई हो गया। T-20 विश्व कप के तीसरे मुकाबले में दोनों टीमें 20 ओवर में 109 रन ही जुटा पाई, जिसके बाद मैच सुपर ओवर में गया। जिसके बाद, डेविड विसे ने मैच का हीरो बनकर, अपनी धुआंधार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से नामीबिया के नाम जीत हासिल की।
इस मैच के स्टार खिलाड़ी डेविड विसे (David Wiese) ने आठ गेंद में नौ रन दिए और नामीबिया (Namibia) को सुपर ओवर में पहुंचाया। इसके बाद उन्होंने सुपर ओवर में बल्लेबाजी करते हुए कैप्टन इरास्मस के साथ साझेदारी की। इसके बाद विरोधी टीम ओमान ने स्ट्राइक गेंदबाज बिलाल खान पर भरोसा जताया। बिलाल की वाइड यॉर्कर पर विसे ने प्वाइंट के पीछे से चार रन के लिए कट किया। इसके बाद उन्होंने फुलटॉस पर लॉन्ग-ऑन पर छक्का जड़ा, इससे पहले इरास्मस ने लगातार दो चौकों के साथ 21 रन पूरे किए। विसे का दिन अभी तक पूरा नहीं हुआ था क्योंकि इन रनों का बचाने के लिए गेंदबाजी का जिम्मा भी उन्होंने खुद ही उठाया। नसीम को क्लीन बोल्ड किया।
ओमान ने आखिरी ओवर में बचाए 5 रन
एक समय पर ऐसा लग रहा था मानो नामीबिया आसानी से 109 रन चेज कर लेगा। लेकिन सामने टारगेट छोटा था ऐसे में नामीबिया का ही पलड़ा भारी लग रहा था। आखिरी ओवर में मीडियम पेसर मेहर खान (medium pacer mehar khan) को पांच रन बचाने थे। शुरुआती तीन गेंदों में दो विकेट लेकर उन्होंने मैच का रोमांच ही बदल दिया। आखिरी गेंद पर नामीबिया को दो रन बनाने थे और एक रन पर मैच टाई होता। ऐसे में मेहर ने डेविड विसे को बड़ा शॉट खेलने से रोका और सिर्फ सिंगल लेकर नामीबिया 109 रन ही बना पाया।