देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने बेटी
मालती के साथ शेयर की क्यूट
फोटो, फैंस लुटा रहे प्यार
तस्वीर में प्रियंका बेटी मालती
के साथ फुरसत के पल बिताती
दिख रही है
प्रियंका लेटी हैं और मालती उनकी
गोद में बैठी हुई हैंएक्ट्रेस के चेहरे पर
एक सुकून भरी मुस्कान है
निक जोनस ने सबसे पहले इस
पर कमेंट किया, तस्वीर पर निक
ने लिखा, ये है मेरी पूरी दुनिया
इसके पहले भी प्रियंका ने बेटी
संग मस्ती करते हुए तस्वीरें
और वीडियो शेयर किया था
फोटो देख ऐसा लगा शूटिंग से टाइम चुरा कर प्रियंका बेटी संग हैप्पी टाइम को एन्जॉय करना चाहती हैं
एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने कमेंट
कर लिखा, क्यूटी और फिर
हार्ट वाली इमोजी बनाई