दिशा पाटनी ने अब अंबानी की
पार्टी में छोटी-सी शिमरी ड्रेस
पहन बोल्डनेस से किया घायल
दिशा ने अपनी झलक दिखाई है,
जिसमें छोटी-सी ड्रेस में फैंस के
दिलों पर छुरियां चलाने का काम
कर रही है
यूं तो दिशा अपने हर लुक में
बोल्डनेस का तड़का लगाती
हैं लेकिन यहां वाइट शिमरी ड्रेस
में उनका अंदाज निराला था
जिसने भी उन्हें देखा, वो बस
देखता ही रह गया, यकीन ना
हो तो आप खुद ही उनकी तस्वीरें
देख लीजिए
लेविश पार्टी के लिए दिशा ने इनटू
द ओशन ड्रेस को चुना था, सेक्विन
वर्क के साथ ही रंग.बिरंगे धागों से
डिजाइन बनाया गया था
शॉर्ट ड्रेस में दिशा अपने परफेक्ट
फिगर के साथ ही टोन्ट लेग्स को
फ्लॉन्ट करती नजर आईं
इंटरनेट पर दी गई जानकारी
के अनुसार इस ड्रेस की कीमत
2,01,600 रुपए है