-
Advertisement
दिल्ली के छात्र की हिमाचल में गई जान, नहाते वक्त सिर पर लगा पत्थर
सोलन। दिल्ली से (Solan) घूमने आए एक युवक की सिर पर पत्थर लगने से मौत (Death) हो गई है। मृतक की पहचान, 19 वर्षीय अक्षत देव, पुत्र अलोक कुमार मीणा निवासी गांधीनगर जिला जयपुर राजस्थान के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के 13 छात्रों का एक समूह घूमने के लिए हेरिटेज पार्क अश्विनी खड्ड और रेवा वॉटरफॉल आया था। शाम 4 से 5 बजे के करीब जब सभी छात्र रेवा वॉटरफॉल (Rewa Waterfall) में नहाने की तैयारी कर रहे थे तो उस वक्त एक पत्थर पहाड़ी से गिरकर नीचे खड़े अक्षत के सिर पर आ लगा। सिर पर चोट लगने से अक्षत बेहोश होकर गिर पड़ा। सभी छात्र उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले गए लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मामले की पुष्टि SP सोलन गौरव सिंह ने की है।