कंगना रनौत के
'थप्पड़ कांड' पर उर्फी
जावेद ने किया रिएक्ट
हाल ही में कंगना रनौत
ने मंडी से लोकसभा चुनाव
लड़ा और जीता भी
इस बीच 6 जून को कंगना को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला जवान ने थप्पड़ मारा
इसकी वजह कंगना का पुराना
बयान था, जो उन्होंने किसान
आंदोलन के दौरान बोला था
उर्फी जावेद ने अनुपम खेर, रवीना टंडन और देवोलीना की तरह कंगना को सपोर्ट किया है
उन्होंने कहा भले ही वह कंगना का राजनीतिक रूप से समर्थन नहीं करती लेकिन जो हुआ वो गलत है
उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर थप्पड़ विवाद को लेकर रिएक्ट किया है