-
Advertisement
Una News: ससुर ने बहू पर ईंट और डंडों से किया हमला, महिला को आई गंभीर चोटें
Crime: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना (Una) के सासन में एक ससुर ने अपनी बहू पर ईंट और डंडों से हमला (Attack) किया है। महिला को सिर पर गंभीर चोटें (Serious Injuries) आईं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता सोनिया देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह शुक्रवार शाम अपने खेतों में लकड़ियां लाने गई थी। इसी दौरान जब वह वापस आई तो उसके ससुर मदन लाल ने उसका रास्ता रोक उससे गाली-गलौज कह और बाद में ईंट से हमला किया।
हमले से जब महिला खुद को बचाकर घर पहुंची तो ससुर ने घर पर महिला पर डंडे से हमला किया। महिला जख्मी हो गई, उसके सिर पर काफी गंभीर चोटें आईं। मामले की पूरी जानकारी प्रधान को दी गई। पंचायत प्रधान ने मौके पर पहुंच महिला को अस्पताल पहुंचाया। सोनिया देवी ने अपने ससुर के खिलाफ मारपीट का आरोप (Assault Allegation) लगाते हुए शिकायत दी है। ASP ऊना संजीव भाटिया ने मामले की पुष्टि की है।