-
Advertisement
T-20 World Cup : पाकिस्तान से भिड़ने से पहले भारत के लिए बुरी खबर, चोटिल हुए कैप्टन रोहित
नेशनल डेस्क। न्यूयॉर्क (New York) में रविवार को भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जाएगा लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है। दरअसल, टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit sharma) अभ्यास सत्र के दौरान बल्लेबाजी करते वक्त चोटिल हो गए। प्रेक्टिस के दौरान रोहित के हाथ की अंगुली (Injury In Finger) में गेंद जाकर लगी। रोहित को तुरंत ही मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया, बाद में उन्होंने प्रेक्टिस फिर शुरू कर दी।
नासाउ काउंटी स्टेडियम की पिच पर उठ रहे सवाल
भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम (Nassau County International Stadium, New York) में खोला जाएगा। इस पिच पर काफी सवाल उठ रहें हैं क्योंकि यहां ज्यादातर बाउंस देखने मिली है। इस मैदान पर बॉल अच्छी लैंग्थ पर पिच हो रही है जिससे बल्लेबाजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोहित के अलावा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत के शरीर पर भी कई गेंदें लगी थी।