इस मंदिर में भगवान विष्णु के पैर के छाप की होती है पूजा

बिहार में गया का प्राचीन विष्णुपद मंदिर फल्गु नदी के तट पर स्थित है

यहां भगवान विष्णु की मूर्ति के बजाय उनके पैर के छाप की पूजा होती है

विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में एक शिला पर भगवान विष्णु का चरण चिन्ह है

भगवान के दाहिने पैर के निशान के सामने  ठीक सामने मां लक्ष्मी की  मूर्ति है

दुनिया भर में मशहूर इस मंदिर में तीर्थयात्रियों का जमावड़ा लगा रहता है

कहा जाता है कि गयासुर के नाम पर ही इस शहर का नाम भी 'गया' पड़ा है