-
Advertisement
देश के सबसे लंबे दिल्ली-केलांग-लेह रूट पर बस सेवा शुरू, टाइमिंग में भी बदलाव
Delhi To Keylong Bus Route : केलांग। अगर आप दिल्ली से लेह (Delhi To Leh Bus Route) तक का सफर करना चाह रहे हैं तो दिल्ली-केलांग-लेह बस सेवा (Delhi-Keylong-Leh Bus Service) 11 जून से शुरू हो गई है। अगर आप भी इस रूट से सफर करना चाह रहे हैं तो आपको यहां रूट और टाइमिंग से संबंधित हर जानकारी ले लेनी चाहिए, क्योंकि दिल्ली से लेह लद्दाख के लिए यह बस अब नए रूट से जाएगी और इस बस टाइमिंग भी बदल गई है।
1026 किलोमीटर का सफर मात्र 1740 रुपए में
मंगलवार को एसडीएम केलांग (SDM Keylong) रजनीश शर्मा ने इस बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अब यह बस दिल्ली से अंबाला, चंडीगढ़, कीरतपुर फोरलेन (Kiratpur Fourlane), सुंदरनगर, मंडी, कुल्लू, मनाली, अटल टनल, केलांग, बारालाचा दर्रा, तंगलांगला दर्रा, लाचुंगदर्रा होते हुए लेह लद्दाख पहुंचेगी। दिल्ली से अब यह बस दोपहर 12:15 पर चलेगी, चंडीगढ़ 43 सेक्टर से शाम 06:10 बजे से चलेगी और रात 10 बजे यह मनाली पहुंचेगी। जिसके बाद रात 2 बजे बस केलांग पहुंचेगी। फिर सुबह 5 बजे बस एवं स्टाफ (Staff) को बदला जाएगा और जिसके बाद बस सुबह 5:30 बजे लेह के लिए निकलेगी। बता दें जहां पहले बस केलांग में रात्रि ठहराव करती थी वह अब नहीं होगा। दिल्ली से निकलने के बाद यह बस लेह लद्दाख के लिए चलेगी, हालांकि बीच सफर में खाना खाने और प्राकृतिक नजारों का आनंद लेने के लिए भी बसा रुकेगी। और सबसे ख़ास बात यह कि 1026 किलोमीटर का सफर मात्र 1740 रुपए में होगा।